नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि झारखंड विशेष श्रेणी के दर्जे वाले राज्य की योग्यता को पूरा नहीं करता है तथा बिहार, ओडिशा एवं राजस्थान के अनुरोधों पर विचार किया जा रहा है.
योजना मंत्री राजीव शुक्ला ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, “झारखंड से मिले अनुरोध के संदर्भ में जनवरी 2013 में झारखंड सरकार को सूचित किया गया है कि मौजूदा अर्हताओं पर समन्वित विचार विमर्श करने के बाद पाया गया कि झारखंड विशेष श्रेणी दर्जा प्रदान किये जाने की योग्यता को पूरा नहीं करता.”उन्होंने कहा कि बिहार, ओड़िशा एवं राजस्थान को विशेष श्रेणी का दर्जा दिये जाने के अनुरोध पर योजना आयोग विचार कर रहा है.उन्होंने कहा कि अर्हताओं पर विचार विमर्श करने के बाद राष्ट्रीय विकास परिषद विभिन्न राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा प्रदान करती है.