पति के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
आरोपी एक स्कूल में पारा शिक्षक हैअनगड़ा. बोंगईबेड़ा के पारा शिक्षक शिवचरण महतो के खिलाफ उनकी पत्नी सुनिता देवी ने अनगड़ा थाना में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है़ सुनीता देवी के अनुसार,उसकी शादी छह साल पूर्व सिरपा निवासी शिवचरण महतो के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए […]
आरोपी एक स्कूल में पारा शिक्षक हैअनगड़ा. बोंगईबेड़ा के पारा शिक्षक शिवचरण महतो के खिलाफ उनकी पत्नी सुनिता देवी ने अनगड़ा थाना में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है़ सुनीता देवी के अनुसार,उसकी शादी छह साल पूर्व सिरपा निवासी शिवचरण महतो के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा. तीन साल पहले इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई थी. इसके बावजूद प्रताडि़त करने का सिलसिला कम नहीं हुआ. आरोप है कि सुनीता देवी के ऊपर उसके पति ने जानलेवा हमला किया था. इसके बाद मामला दर्ज कराया गया. इसमें शिवचरण महतो के माता सुबो देवी एवं पिता श्यामलाल महतो भी आरोपी बनाया गया है. आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.