हर जिले में बनेगी स्मॉल एक्शन टीम
झारखंड जगुआर के असॉल्ट की तर्ज पर बनेगा टीमसूचना पर एसपी के आदेश पर टीम करेगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि हर जिले में पुलिस की स्मॉल एक्शन टीम (एसएटी) बनायी जाये. एसएटी का गठन झारखंड जगुआर (जेजे) के असॉल्ट ग्रुप की तरह ही किया जायेगा. बड़े जिले में तीन और […]
झारखंड जगुआर के असॉल्ट की तर्ज पर बनेगा टीमसूचना पर एसपी के आदेश पर टीम करेगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि हर जिले में पुलिस की स्मॉल एक्शन टीम (एसएटी) बनायी जाये. एसएटी का गठन झारखंड जगुआर (जेजे) के असॉल्ट ग्रुप की तरह ही किया जायेगा. बड़े जिले में तीन और छोटे जिलों में दो या एक-एक टीम (असाल्ट ग्रुप) का गठन होगा. यह टीम सीधे एसपी के नियंत्रण में काम करेगी और 24 घंटे तैयार हालत में रहेगी. नक्सली, उग्रवादी या अपराधी की सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर टीम कार्रवाई करेगी. कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस को शामिल किया जायेगा. टीम में करीब 20 जवान शामिल होंगे. टीम में उन्हीं पदाधिकारियों व जवानों को शामिल किया जायेगा, जो युवा और बेहतर तौर पर प्रशिक्षित होंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि टीम के जवान हर तरह के अभियान को सफल बना सके. इसके साथ ही टीम में शामिल पदाधिकारियों व जवानों को नियमित ड्यूटी में नहीं लगाया जायेगा.