इनसान की जिंदगी से बढ़ कर कुछ नहीं : प्रधानमंत्री
त्रकिसानों की जिंदगी बचाने के लिए सभी अच्छे सुझाव अपनाने को तैयार है सरकारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आत्महत्या पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि वह अपनी सरकार सहित पूर्व की सरकारों द्वारा इस बारे में हुई गलतियों पर विचार करने और सभी के सुझाव से समस्या का निदान निकालने के लिए तैयार […]
त्रकिसानों की जिंदगी बचाने के लिए सभी अच्छे सुझाव अपनाने को तैयार है सरकारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आत्महत्या पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि वह अपनी सरकार सहित पूर्व की सरकारों द्वारा इस बारे में हुई गलतियों पर विचार करने और सभी के सुझाव से समस्या का निदान निकालने के लिए तैयार हैं, जिससे हमारे किसान जान न दें. राष्ट्रीय राजधानी में ‘आप’ की रैली के दौरान एक किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना पर लोकसभा में हुई चर्चा का गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जवाब दिये जाने के बीच प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘कई वर्षों से किसानों की आत्महत्या पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. कल की घटना से पूरे देश में पीड़ा है और उसकी अभिव्यक्ति आज सदन में भी हुई. मैं भी इस पीड़ा में सहभागी हूं. किसानों को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता.’ मोदी ने कहा, ‘हमें यह सोचना होगा कि हम कहां गलत रहे, कौन से गलत रास्ते पर चल पड़े. पहले क्या गलतियां रहीं और पिछले 10 महीने में क्या गलतियां हुई. हमें किसानों की समस्या का समाधान खोजना है. हम सबका संकल्प होना चाहिए कि हम मिल कर समस्या का समाधान कैसे करें. समस्या बहुत पुरानी, गहरी और व्यापक है. और उसे उसी रूप में लेना होगा. जो भी अच्छे सुझाव आयेंगे, सरकार उसे लेने को तैयार है. किसान की जिंदगी और इनसान की जिंदगी से बड़ी कोई चीज नहीं है.’