22 ट्रक ट्रांसफारमर पहुंचा, दूर होगी कमी

रांची. झारखंड सरकार ने 22 ट्रक ट्रांसफारमर मंगाये हैं. सभी ट्रांसफरमर 200 और 100 केवीए के हैं. ये ट्रांसफारमर राज्य के छह महाप्रबंधक को भेजे जा रहे हैं. संबंधित जीएम इन ट्रांसफारमरों को अधीक्षण अभियंता के पास भेजेंगे. फिर राज्य भर जले ट्रांसफारमरों को प्राथमिकता के हिसाब से बदले जायेंगे. इस संबंध में ऊर्जा मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 3:10 AM

रांची. झारखंड सरकार ने 22 ट्रक ट्रांसफारमर मंगाये हैं. सभी ट्रांसफरमर 200 और 100 केवीए के हैं. ये ट्रांसफारमर राज्य के छह महाप्रबंधक को भेजे जा रहे हैं. संबंधित जीएम इन ट्रांसफारमरों को अधीक्षण अभियंता के पास भेजेंगे.

फिर राज्य भर जले ट्रांसफारमरों को प्राथमिकता के हिसाब से बदले जायेंगे. इस संबंध में ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य में बिजली की समस्या दूर करना सरकार की प्राथमिकता है. विभाग को निर्देश दिया गया है कि तुरंत इन ट्रांसफारमरों को जरूरी जगहों तक पहुंचाया जाये.

श्री सिंह ने कहा कि विभाग के जीएम को निर्देश दिया गया है कि ट्रांसफरमर को एक जगह उतारने के बजाय संबंधित अधीक्षण अभियंता के माध्यम से तत्काल जरूरतवाले स्थान पर भेजा जाये. पलामू, संथाल परगना व उत्तरी छोटानागपुर में ट्रांसफारमरों से संबंधित सर्वाधिक शिकायतें मिली हैं.

Next Article

Exit mobile version