ऑटो पलटने से पांच लोग घायल, तीन रेफर
बेड़ो. बेड़ो-ककरिया मार्ग पर बेड़ो थाना क्षेत्र के बरटोली गांव के समीप एक ऑटो (जेएच01एफ-8723) के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना शाम करीब 4:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि […]
बेड़ो. बेड़ो-ककरिया मार्ग पर बेड़ो थाना क्षेत्र के बरटोली गांव के समीप एक ऑटो (जेएच01एफ-8723) के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना शाम करीब 4:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार लोग लापुंग थाना क्षेत्र के सहेदा गांव से एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर बेड़ो घाघरा नदीटोली लौट रहे थे. इसी क्रम में बरटोली गांव के समीप ऑटो असंतुलित होकर पीछे लुढ़क गयी और कुछ दूर जाकर पलट गयी. इस घटना में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में अल्विस तिर्की (12), अमरजीत तिर्की (आठ), जीतू उरांव (50) व सुभाष मिंज (पांच) आदि घायल हो गये.