शराब की बिक्री बंद करायें
महुआडांड़. महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुरूंद के ग्रामीणों ने महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा को आवेदन देकर अवैध शराब की बिक्री को बंद कराने का मांग किया है. आवेदन में कहा गया है कि कुरूंद ग्राम में हो रही शराब की बिक्री से वहां का माहौल दिनों दिन खराब होते जा रहा है. आये […]
महुआडांड़. महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुरूंद के ग्रामीणों ने महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा को आवेदन देकर अवैध शराब की बिक्री को बंद कराने का मांग किया है. आवेदन में कहा गया है कि कुरूंद ग्राम में हो रही शराब की बिक्री से वहां का माहौल दिनों दिन खराब होते जा रहा है. आये दिन लड़ाई-झगड़ा होते रहता है. वहीं महिलाएं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. नशा का सेवन बड़ो से लेकर बच्चों में भी बढ़ता जा रहा है. आवेदन देने वालों में अतुल बड़ा, अक्रमण एक्का, विवेक बड़ा, अर्पण कुजूर, जिसान लकड़ा, रोशन तिग्गा, मुकेश कुजूर, सुचिता चेरमाको, पतरी२सिया कुजूर, सुषमा तिर्की समेत 92 लोगों का नाम शामिल है.