…. चोरी के तांबे के साथ दो गिरफ्तार
बालूमाथ. बालूमाथ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को अभिजीत ग्रुप से चोरी की गयी 50 किलो तांबे के साथ मो अबु बकर व मो हसीबुल शेख हरिहर पाड़ा बंगाल को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है. बालूमाथ थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दोनों अभिजीत ग्रुप से तांबे की […]
बालूमाथ. बालूमाथ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को अभिजीत ग्रुप से चोरी की गयी 50 किलो तांबे के साथ मो अबु बकर व मो हसीबुल शेख हरिहर पाड़ा बंगाल को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है. बालूमाथ थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दोनों अभिजीत ग्रुप से तांबे की तार की चोरी कर बाइक से ले जा रहे थे. इस बीच जागियाडीह ग्राम के समीप दोनों चोरो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार बरामद की गयी तांबे की कीमत 25 हजार रुपये आंकी गयी है. पुलिस ने बालूमाथ थाना कांड संख्या 54/15 धारा 379, 411, 414 भदवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.