युवती के साथ पकड़ाया वेटनरी डॉक्टर

रांचीः सदर थाना की पुलिस ने रविवार रात आठ बजे ग्रामीणों की सूचना पर वेटनरी डॉक्टर ( 42) को एक युवती (20) के साथ रंगरेलिया मनाते हिरासत में लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इसकी सूचना मिलने पर प्रभारी सदर डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा सदर थाना पहुंचे और उनसे पूछताछ की. बाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 3:28 AM

रांचीः सदर थाना की पुलिस ने रविवार रात आठ बजे ग्रामीणों की सूचना पर वेटनरी डॉक्टर ( 42) को एक युवती (20) के साथ रंगरेलिया मनाते हिरासत में लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

इसकी सूचना मिलने पर प्रभारी सदर डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा सदर थाना पहुंचे और उनसे पूछताछ की. बाद में किसी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने पर उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. डीएसपी ने बताया कि ओरमांझी निवासी युवती वेटरनी डॉक्टर के स्टॉफ की पुत्री है. डॉक्टर द्वारा डुमरदगा में मैरेज हॉल बनाया जा रहा है. वह डुमरदगा में कई दिनों से आते थे और उक्त युवती के साथ एक कमरे में बंद हो जाते थे.

गांववाले काफी दिनों से उन पर नजर रखे हुए थे. रविवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर थाना लायी. बाद में युवती की मां आयी और अपनी बेटी को ले गयी.

Next Article

Exit mobile version