profilePicture

पत्थर अनलोड के दौरान ट्रैक्टर पलटा, मजदूर क मौत

फोटो 1 प्रकाश बेदिया का शव.फोटो 2 दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ओरमांझी. पिस्का गांव स्थित एक क्रशर में गुरुवार को पत्थर लदे एक ट्रैक्टर (जेएच01एन- 9194) के पलट जाने से प्रकाश बेदिया (22) नामक एक मजदूर की मौत हो गयी. वह पिस्का गांव निवासी रामचंद्र बेदिया का पुत्र था, जो घटना के वक्त ट्रैक्टर से पत्थर उतार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 8:04 PM

फोटो 1 प्रकाश बेदिया का शव.फोटो 2 दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ओरमांझी. पिस्का गांव स्थित एक क्रशर में गुरुवार को पत्थर लदे एक ट्रैक्टर (जेएच01एन- 9194) के पलट जाने से प्रकाश बेदिया (22) नामक एक मजदूर की मौत हो गयी. वह पिस्का गांव निवासी रामचंद्र बेदिया का पुत्र था, जो घटना के वक्त ट्रैक्टर से पत्थर उतार रहा था. वह ट्रैक्टर में मजदूर के रूप में काम करता था. घटना सुबह करीब आठ बजे की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना के बाद शोक में आसपास के क्रशर संचालकों ने गुरुवार को कामकाज बंद रखा.

Next Article

Exit mobile version