सड़क हादसे में सीएचसी कर्मी की मौत
ओरमांझी. ओरमांझी सीएचसी के समीप गुरुवार को वाहन की चपेट मंे आकर सीएचसी के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी साधु लकड़ा (55) की मौत हो गयी. वह सीएचसी परिसर में अपने परिवार के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि अपराह्न करीब एक बजे वह किसी काम से एनएच 33 पार कर रहा था. इसी क्रम में […]
ओरमांझी. ओरमांझी सीएचसी के समीप गुरुवार को वाहन की चपेट मंे आकर सीएचसी के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी साधु लकड़ा (55) की मौत हो गयी. वह सीएचसी परिसर में अपने परिवार के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि अपराह्न करीब एक बजे वह किसी काम से एनएच 33 पार कर रहा था. इसी क्रम में तेज गति से आ रहे एक वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सीएचसी कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. इधर, साधु लकड़ा की मौत के बाद सीएचसी परिसर में शोकसभा की गयी. लोगों ने एक मिनट का मौन रखा और उसकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. मौके पर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ आरबी सिंह सहित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.