आंधी से भवन के एसबेस्टस उखड़ गये

फोटो 1 जमीन पर पड़ी एसबेस्ट्स सीट फोटो 2 पेड़ में लटका एसवेसटसमुरी. गुरुवार की शाम को आयी आंधी ने मुरी में तबाही मचायी. मुरी रेलवे के एमएसइपीडब्ल्यूआई मुरी-1 में बने नये स्टोर भवन के एसबेस्ट्स उखड़ गये. भवन के तीन एसबेस्ट्स पेड़ पर जा गिरे. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 8:04 PM

फोटो 1 जमीन पर पड़ी एसबेस्ट्स सीट फोटो 2 पेड़ में लटका एसवेसटसमुरी. गुरुवार की शाम को आयी आंधी ने मुरी में तबाही मचायी. मुरी रेलवे के एमएसइपीडब्ल्यूआई मुरी-1 में बने नये स्टोर भवन के एसबेस्ट्स उखड़ गये. भवन के तीन एसबेस्ट्स पेड़ पर जा गिरे. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. ज्ञात हो कि एसएसईपीडब्ल्यूआई मुरी-2 में भी एक सप्ताह पूर्व आंधी से स्टोर भवन के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा था.

Next Article

Exit mobile version