10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर राज्यपाल से मिले आजसू सदस्य (तसवीर ट्रैक पर है)

रांची : राज्य में निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में गुरुवार को आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रतुल यादव कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा कि निजी स्कूलों द्वारा पुन : नामांकन व विकास शुल्क के नाम पर मनमाने ढंग से राशि ली जा […]

रांची : राज्य में निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में गुरुवार को आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रतुल यादव कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा कि निजी स्कूलों द्वारा पुन : नामांकन व विकास शुल्क के नाम पर मनमाने ढंग से राशि ली जा रही है. इससे अभिभावक परेशान हैं. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की प्रति भी दी, जिसमें निजी स्कूलों के संबंध में निर्देश दिये गये हैं. स्कूल प्रबंधन इसका उल्लंघन कर रहे हैं. पैसे के अभाव में नामांकन नहीं करा पाने पर पिता द्वारा आत्महत्या किया जाने की घटना से भी राज्यपाल को अवगत कराया. अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए इस दिशा में सार्थक पहल करने का आग्रह किया. राज्यपाल ने कहा कि वे इस संदर्भ में आवश्यक कदम उठायेंगे. प्रतिनिधिमंडल में रवि सिंह, मुनचुन राय, अंचल किंगर, नीरज चौधरी, सुनील यादव, राहुल सिन्हा, विक्की शर्मा, रमेश गुप्ता, सुहैल अनवर, मुकेश ठाकुर, रामबली सिंह, प्रमोद गोप, गुजा तिर्की व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें