हजारीबाग. मुरदा कल्याण समिति हजारीबाग ने गुरुवार को तीन अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया. इसमें बरही थाना क्षेत्र से 25 वर्षीय अज्ञात युवती, दूसरा चतरा इटखोरी से 30 वर्षीय अज्ञात युवक और तीसरा रामगढ़ गोला क्षेत्र से 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव शामिल था. शव के अंतिम संस्कार में खर्च का वहन हारनगंज की अनु श्री शर्मा और आंध्रा बैंक के मैनेजर द्वारा किया गया. अंतिम संस्कार करने में तापस चक्रवर्ती, ललित पांडेय, मो नेयाज, धनंजय, डोम राजा, रामप्रसाद का सहयोग रहा. यह जानकारी समिति के मो खालिद ने दी. उन्होंने कहा कि समिति के पास तीन और अज्ञात शव रखे हैं. इसमें 60 वर्षीय वृद्ध, 20 वर्षीय युवक और 38 वर्षीय पुरुष का शव शामिल है. जिसका अंतिम संस्कार करना बाकी है.
तीन अज्ञात शव का अंतिम संस्कार
हजारीबाग. मुरदा कल्याण समिति हजारीबाग ने गुरुवार को तीन अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया. इसमें बरही थाना क्षेत्र से 25 वर्षीय अज्ञात युवती, दूसरा चतरा इटखोरी से 30 वर्षीय अज्ञात युवक और तीसरा रामगढ़ गोला क्षेत्र से 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव शामिल था. शव के अंतिम संस्कार में खर्च का वहन हारनगंज […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है