ठाकुरगांव : साई मंदिर में तीन दिवसीय समारोह 28 से

फोटो : साई मंदिर. फोटो : मंदिर में स्थापित साई बाबा की प्रतिमाफोटो : शिवकुमार तिवारी45 लाख की लागत से बना है मंदिरबुढ़मू . बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव, गुरुगांई में भव्य साई मंदिर बनाया गया है. इसके निर्माण पर करीब 45 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. मंदिर का तीन दिवसीय उदघाटन समारोह 28 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:04 PM

फोटो : साई मंदिर. फोटो : मंदिर में स्थापित साई बाबा की प्रतिमाफोटो : शिवकुमार तिवारी45 लाख की लागत से बना है मंदिरबुढ़मू . बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव, गुरुगांई में भव्य साई मंदिर बनाया गया है. इसके निर्माण पर करीब 45 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. मंदिर का तीन दिवसीय उदघाटन समारोह 28 अप्रैल से शुरू होगा. इस दौरान कई अनुष्ठान संपन्न कराये जायेंगे. 28 व 29 अप्रैल को मंदिर परिसर में विधिवत पूजा, पाठ व हवन आदि के कार्यक्रम होंगे. मंदिर के निर्माण मंे गुरुगाई ठाकुरगांव निवासी प्रो सत्यनारायण तिवारी के पुत्र शिवकुमार तिवारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 60 डिसमिल जमीन दान दी है. मंदिरके निर्माण में उनके अलावा समाजसेवी सह पूर्व प्रधानाचार्य भुवनेश्वर पांडेय, जयंत आशुतोष तिवारी, मधुकर आनंद, वंशी जायसवाल का भी योगदान है. मंदिर में पेयजल की व्यवस्था भुवनेश्वर पांडेय की ओर से की गयी है, जबकि मंदिर में धर्मवीर द्वारा पेंटिंग व ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा बागवानी कार्य कराया गया है. इनके अलावा कई साई भक्तों ने मंदिर निर्माण में सहयोग किया है. 30 अप्रैल को मंदिर के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहेंगे. इनके अलावा कई मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह सचिव, दक्षिण छोटानागपुर के आयुक्त, उपायुक्त रांची, एसएसपी रांची, उप विकास आयुक्त रांची, पूर्व आईजी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version