profilePicture

साइकिल दुकान में चोरी

इटखोरी. हजारीबाग रोड स्थित रामजीवन गिरि के पान व साइकिल दुकान बुधवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने खिड़की तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. इटखोरी बाजार में दो दिन के अंदर यह दूसरी घटना है. मंगलवार रात को मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी. ———-दो पक्षों में मारपीटइटखोरी. टूरिस्ट कांप्लेक्स में बुधवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:04 PM

इटखोरी. हजारीबाग रोड स्थित रामजीवन गिरि के पान व साइकिल दुकान बुधवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने खिड़की तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. इटखोरी बाजार में दो दिन के अंदर यह दूसरी घटना है. मंगलवार रात को मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी. ———-दो पक्षों में मारपीटइटखोरी. टूरिस्ट कांप्लेक्स में बुधवार की रात विवाह समारोह में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराते हुए उत्पात मचाने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा था. —————टीपीसी की सक्रियता बढ़ीइटखोरी. इटखोरी व चौपारण थाना क्षेत्र की सीमावर्ती जंगल में टीपीसी की सक्रियता बढ़ गयी है. लगभग 50 की संख्या में शामिल संगठन के सदस्य इटखोरी थाना क्षेत्र में शरण लिए हुए हैं. जानकारी के अनुसार बीते दिनों पांडेखाप में डेरा जमाये थे. टीपीसी की सक्रियता से एक बार पुन: माओवादियों व टीपीसी के बीच टकराव की संभावना बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version