बहाली की प्रक्रिया तेज हो : सीएम
जेपीएससी और एसएससी चेयरमैन मिले सीएम सेरांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बहाली की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है. पुलिस की बहाली भी कर्मचारी चयन आयोग से कराने के बाबत सीएम ने निर्देश दिये हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री से प्रोजेक्ट भवन में जेपीएससी और एसएससी के चेयरमैन ने मुलाकात की. सीएम ने […]
जेपीएससी और एसएससी चेयरमैन मिले सीएम सेरांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बहाली की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है. पुलिस की बहाली भी कर्मचारी चयन आयोग से कराने के बाबत सीएम ने निर्देश दिये हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री से प्रोजेक्ट भवन में जेपीएससी और एसएससी के चेयरमैन ने मुलाकात की. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार रिक्तियों को शीघ्र भरना चाहती है. इसके लिए जेपीएससी और एसएससी की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पुलिस बहाली के लिए अलग से बोर्ड बनाने के बजाय सरकार एसएससी के माध्यम से कराने पर विचार कर रही है. एसएससी चेयरमैन ने इस पर सहमति जतायी है. सीएम ने दोनों संस्थाओं की सुविधा आदि के बाबत बात की और कहा कि जो भी सुविधा चाहिए सरकार देगी, पर बहाली की प्रक्रिया तेज और साफ-सुथरी हो यही सरकार चाहती है.