स्वच्छता अभियान से अवगत हुए विद्यार्थी….ओके
फोटो:- 23 तोरपा 1 – कार्यक्रम में उपस्थित बच्चेतोरपा. महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल तोरपा में गुरुवार को एसजीवीएस संस्था द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान की जानकारी दी गयी. मौके पर संस्था के अखौरी महेश कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि देश व समाज के विकास के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है. वहीं संस्था […]
फोटो:- 23 तोरपा 1 – कार्यक्रम में उपस्थित बच्चेतोरपा. महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल तोरपा में गुरुवार को एसजीवीएस संस्था द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान की जानकारी दी गयी. मौके पर संस्था के अखौरी महेश कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि देश व समाज के विकास के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है. वहीं संस्था की नीलम लकड़ा ने ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक ज्ञान हंस ओझा, रवींद्र बड़ाइक, अनंत कुमार, नंद दीपक केसरी आदि उपस्थित थे.