आजसू (दीपक गुट) 22 जून को मनायेगा स्थापना दिवस

रांची . आजसू (दीपक गुट) का 29 वां स्थापना दिवस समारोह 22 जून को रांची में मनाया जायेगा. इसमें आजसू के आंदोलनकारी नेताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. प्रभाकर तिर्की, सूर्य सिंह बेसरा, राजेंद्र मेहता, विनोद कुमार भगत, डॉ देवशरण भगत, मंगल सिंह बोबोंगा, शफीक आलम, विमल कच्छप, प्रवीण उरांव, संजय बसु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:04 PM

रांची . आजसू (दीपक गुट) का 29 वां स्थापना दिवस समारोह 22 जून को रांची में मनाया जायेगा. इसमें आजसू के आंदोलनकारी नेताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. प्रभाकर तिर्की, सूर्य सिंह बेसरा, राजेंद्र मेहता, विनोद कुमार भगत, डॉ देवशरण भगत, मंगल सिंह बोबोंगा, शफीक आलम, विमल कच्छप, प्रवीण उरांव, संजय बसु मल्लिक,जोनाथन टूडू, चिंतामणी महतो, दामू बानरा, मानसिंह बंकीरा को आमंत्रित किया गया है. आजसू के महासचिव दीपक महतो ने कहा है कि कुछ लोगों ने आजसू के नाम हाइजैक कर लिया है. आजसू छात्र संघ है, इसे पार्टी के रूप में चलाना गलत है. छात्र-नौजवानों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्मल महतो ने 22 जून 1986 को आजसू का गठन किया था. आजसू गठन के बाद झारखंड आंदोलन में युवक कूदे थे. आजसू के स्थापना दिवस समारोह में स्थानीय नीति, नियोजन नीति, भूमि अधिग्रहण बिल, झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण एवं भ्रामक शिक्षा नीति के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version