किलबर्न कॉलोनी में महिला के गले से चेन छीना

मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए घर से निकली थी महिला पल्सर बाइक नंबर, 3528 से दिया गया घटना को अंजाम रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के किलबर्न कॉलोनी में रहनेवाली महिला अर्पणा चक्रवर्ती के गले से बाइक सवार अपराधी चेन खींच फरार हो गये. घटना गुरुवार दिन के करीब 11.45 बजे घटी. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:04 PM

मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए घर से निकली थी महिला पल्सर बाइक नंबर, 3528 से दिया गया घटना को अंजाम रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के किलबर्न कॉलोनी में रहनेवाली महिला अर्पणा चक्रवर्ती के गले से बाइक सवार अपराधी चेन खींच फरार हो गये. घटना गुरुवार दिन के करीब 11.45 बजे घटी. बताया जाता है कि पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद महिला से पूछताछ के आधार पर छापेमारी की, लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस के अनुसार घटना किलबर्न कॉलोनी स्थित एक स्कूल के समीप की है. महिला अपने घर से मोबाइल रिचार्ज कराने घर से निकली थी. आगे बाइक सवार कुछ युवक पहले से वहां खड़े थे. जैसे ही महिला उनके पास से गुजरी, अपराधी बाइक स्टार्ट कर महिला के पीछे पहुंचे और गले से चेन छीन फरार हो गये. इधर, सदर थाना क्षेत्र के साधू मैदान के समीप भी एक महिला के गले से चेन छीने जाने की सूचना मिली है. इसके अलावा अरगोड़ा में भी एक व्यक्ति से मोबाइल छीने जाने की बात सामने आयी है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version