सौर ऊर्जा पर 10 देशों का समूह बनायेगा कर्नाटक
बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार सौर ऊर्जा के मामले में अनुसंधान तथा प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के इरादे से करीब 10 देशों का एक समूह गठित करने की दिशा में काम कर रही है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इसका मकसद सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है, ताकि राज्य के गरीबों […]
बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार सौर ऊर्जा के मामले में अनुसंधान तथा प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के इरादे से करीब 10 देशों का एक समूह गठित करने की दिशा में काम कर रही है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इसका मकसद सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है, ताकि राज्य के गरीबों तथा दूर-दराज के क्षेत्रों में सौर ऊर्जा की पहुंच में सुधार हो. फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्टरी द्वारा आयोजित ग्रीन समिट, 2015 के उदघाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा में नयी स्टार्ट-अप इकाइयों के लिये प्रोत्साहन एजेंडे में ऊपर है.