सचदेवा के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर सिटी में सचदेवा फोल्डर में है-पढ़ लें)
रांची : एसबीआइ एसोसिएट बैंक पीओ परीक्षा में सचदेवा कॉलेज कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस संस्थान से 72 से अधिक विद्याथियों को सफलता मिली है. सफल विद्यार्थियों में श्रेष्ठ मिश्रा, जितू, आनंद, प्रकाश टोप्पो, हरिहरण, विनय खलखो, आरती, नेहा, प्रियंका, सोनल, निशा, मोहन वर्मा, प्रशांत, निखिल, जावेद, मोनिका आदि शामिल हैं. […]
रांची : एसबीआइ एसोसिएट बैंक पीओ परीक्षा में सचदेवा कॉलेज कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस संस्थान से 72 से अधिक विद्याथियों को सफलता मिली है. सफल विद्यार्थियों में श्रेष्ठ मिश्रा, जितू, आनंद, प्रकाश टोप्पो, हरिहरण, विनय खलखो, आरती, नेहा, प्रियंका, सोनल, निशा, मोहन वर्मा, प्रशांत, निखिल, जावेद, मोनिका आदि शामिल हैं. निदेशक राजीव सिंह ने सबों को बधाई दी है. निदेशक ने बताया कि नया बैच 27 अप्रैल व चार मई 2015 से शुरू हो रहा है. एसटी/एससी विद्यार्थी व विकलांगों को फीस में 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. स्पेशल कोर्स दो माह का 27 अप्रैल से शुरू किया जायेगा.