मसजिदों में आज ख्वाजा गरीब नवाज पर तकरीर होगी (पढ़ लें)
रांची : एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न मसजिदों में ख्वाजा गरीब नवाज के पर तकरीर होगी. इसमें उनके बारे में विस्तार से बताया जायेगा साथ ही उनके द्वारा किये गये कार्य के संबंध में भी प्रकाश डाला जायेगा.उन्होंने कहा कि यह निर्णय गुरुवार को […]
रांची : एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न मसजिदों में ख्वाजा गरीब नवाज के पर तकरीर होगी. इसमें उनके बारे में विस्तार से बताया जायेगा साथ ही उनके द्वारा किये गये कार्य के संबंध में भी प्रकाश डाला जायेगा.उन्होंने कहा कि यह निर्णय गुरुवार को बैठक में ली गयी.बैठक में उपस्थित मौलानाओं से शुक्रवार को इस विषय पर तकरीर करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि छह रजब 26 अप्रैल को ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स है.सोलह मई को शबे मेराज है.