रुपया तीन महीने के निचले स्तर पर
मुंबई. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गुरुवार को 50 पैसे लुढ़क कर तीन महीने के निचले स्तर 63.32 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि बैंकों व आयातकों की ताजा डॉलर मांग का असर बाजार धारणा पर रहा. सुबह रुपया 62.95 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला. कारोबार के […]
मुंबई. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गुरुवार को 50 पैसे लुढ़क कर तीन महीने के निचले स्तर 63.32 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि बैंकों व आयातकों की ताजा डॉलर मांग का असर बाजार धारणा पर रहा. सुबह रुपया 62.95 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला. कारोबार के दौरान 63.34 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़कने के बाद अंतत: 63.32 रुपये पर बंद हुआ. यह बुधवार की तुलना में 50 पैसे की गिरावट दिखाता है. रुपया इससे पहले छह जनवरी को 63.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.