दुष्कर्म का प्रयास, चाकू व ब्लेड से किया हमला

युवती से जबरन शादी की कोशिश, विरोध करने पर रांची : कडरू के निकट शुक्रवार को एक युवती ने जब शादी से इनकार किया, तो युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. जब युवती ने इसका विरोध किया, तब युवक ने उसके शरीर और चेहरे पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया. गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:22 AM
युवती से जबरन शादी की कोशिश, विरोध करने पर
रांची : कडरू के निकट शुक्रवार को एक युवती ने जब शादी से इनकार किया, तो युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. जब युवती ने इसका विरोध किया, तब युवक ने उसके शरीर और चेहरे पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया. गंभीर स्थिति में युवती को गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया है. युवती ने हमले का आरोप विक्टर जर्नादन सोरेन नामक युवक पर लगाया है. इधर, घटना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.
अरगोड़ा थाना प्रभारी अवधेश कुमार के अनुसार घटना बुधवार रात करीब 8.30 बजे है. युवती अलबर्ट एक्का चौक के समीपएक दुकान से काम कर एजी कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान उक्त युवक ने युवती को रास्ते में रोका और शादी के लिए हामी भरने को कहा.
जब युवती ने शादी से इनकार किया, तब युवक ने युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, फिर उस पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी युवती के परिजनों ने गुरुवार की सुबह 10.30 बजे पुलिस को दी. पुलिस के अनुसार युवती पूर्व से युवक को जानती थी, लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी. इसी बात का बदला लेने के लिए विक्टर जर्नादन ने घटना को अंजाम दिया है.
युवती से छेड़खानी, दुष्कर्म की धमकी
रांची : सुखदेवनगर थाने में एक युवती ने गुरुवार को कुछ लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की धमकी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. युवती के अनुसार वह गत 21 अप्रैल को अपनी शिकायत लेकर थाना गयी थी.
तब थाने में पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि जब कोई घटना हो, तो इसकी सूचना फोन पर देना. हम छेड़छाड़ करनेवाले को पकड़ लेंगे. युवती के अनुसार छेड़छाड़ करनेवाला व्यक्ति एक पुलिस अफसर का रिश्तेदार है. इस वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version