रांची : चुटिया से पांच माह पूर्व अपहृत एक नाबालिग को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से बरामद किया है. वहीं अपहरण के आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिया गया युवक सोनू नाबालिक का मौसेरा भाई है.
हालांकि उसके खिलाफ नाबालिग के पिता ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. पुलिस के अनुसार चुटिया थाना क्षेत्र के कमरु तालाब के समीप रहनेवाली 16 वर्षीय नाबालिग पिछले 26 नवंबर से सोनू के साथ गायब थी.
सोनू टाटीसिलवे का रहने वाला है. घटना के बाद नाबालिग के पिता ने अपनी बेटी की खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जब नाबालिग के पिता ने सोनू के मोबाइल पर फोन किया, तब किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठा कर बताया कि दोनों का अपहरण कर लिया गया है.
तब नाबालिग के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद नाबालिग के अपहरण का केस दर्ज किया गया है. नाबालिग के पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि गायब होने से पहले मेरी बेटी रोजाना स्वर्ण रेखा मंदिर में पूजा करने जाती थी. लेकिन वह वापस लौट जाती थी. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने दोनों के एक साथ गुजरात में होने की जानकारी मिली थी. चुटिया पुलिस को दोनों के शादी करन लेने भी जानकारी मिली है. जिसका सत्यापन पुलिस कर रही है.