कार चालक ने तीन को चपेट में लिया, रोड जाम
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित घांसी मुहल्ला के पास गुरुवार को एक कार चालक ने महिला आशा टोप्पो समेत उसकी तीन वर्षीय बच्ची नंदिनी टोप्पो और बाइक सवार एक युवक अंकुल कुमार को चपेट में ले लिया. घटना शाम लगभग 5.30 बजे की है. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से […]
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित घांसी मुहल्ला के पास गुरुवार को एक कार चालक ने महिला आशा टोप्पो समेत उसकी तीन वर्षीय बच्ची नंदिनी टोप्पो और बाइक सवार एक युवक अंकुल कुमार को चपेट में ले लिया. घटना शाम लगभग 5.30 बजे की है. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को स्थानीय नंदिनी अस्पताल में भरती कराया गया है.
अंकुल का पैर टूट गया है, जबकि नंदिनी का एक हाथ टूट गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक अफजल को घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर करीब छह बजे रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर, अरगोड़ा और तुपुदाना पुलिस वहां पहुंची. बाद में लोगों ने कार चालक को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. बाद में कार के मालिक तुपुदाना निवासी शिवकुमार घायलों के इलाज का खर्च वहन करने की जिम्मेवारी उठायी.
उसके बाद लोग सड़क से हटे. पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है. अंकुल धुर्वा थाना क्षेत्र के डैम साइड का रहनेवाला है, जबकि आशा घासी मुहल्ला की रहनेवाली है. वह बेटी को लेकर पानी भरने जा रही थी. इसी दौरान कार चालक ने धक्का मारा था.