रंगदारी मांगने पहुंचे दो अपराधियों की पीट-पीट कर हत्या

रांची : लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो गांव में रंगदारी वसूलने पहुंचे बंबइया गिरोह दो अपराधियों की ग्रामीणों ने पहले घेराबंदी की, फिर पीट-पीट कर मार डाला. गुस्साये लोगों ने हत्या के बाद अपराधियों के चेहरे को पत्थर से भी कूच डाला. घटना शाम लगभग सात बजे की है. मारे गये अपराधियों में एक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:33 AM
रांची : लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो गांव में रंगदारी वसूलने पहुंचे बंबइया गिरोह दो अपराधियों की ग्रामीणों ने पहले घेराबंदी की, फिर पीट-पीट कर मार डाला. गुस्साये लोगों ने हत्या के बाद अपराधियों के चेहरे को पत्थर से भी कूच डाला.
घटना शाम लगभग सात बजे की है. मारे गये अपराधियों में एक की शिनाख्त जाहेर उरांव (साहेदा गांव), जबकि दूसरे की शिनाख्त महली मुंडा (लापुंग हाजी टोली) के रूप में की गयी. खबर के अनुसार इस दौरान कुछ अपराधी वहां से भाग निकलने में सफल रहे.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मलगो गांव पहुंची. पुलिस ने देर रात दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया था. शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी पहले सम्राट गिरोह के जुड़े थे, लेकिन सम्राट गिरोह के टूटने के बाद दोनों पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जेठा कच्छप के लिए काम करने लगे थे.
कुछ माह पहले दोनों ने जेठा कच्छप को भी छोड़ दिया था. उसके बाद बंबइया गिरोह के सुइया और कल्लू के लिए काम करने लगे थे. मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपराधी कुछ लोगों के साथ शाम को हथियार से लैस होकर मालगो निवासी किसी व्यक्ति से रंगदारी वसूलने पहुंचे थे.
इसकी जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली, तब ग्रामीणों ने अपराधियों को चारों तरफ से घेर लिया. इस बीच कुछ अपराधी वहां से भाग निकलने में सफल रहे, जबकि जाहेर और महली ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये. इसके बाद ग्रामीणों ने पत्थर से कूच कर दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद किया है. जिस स्थान पर घटना हुई है. वह सम्राट गिरोह के प्रभाव क्षेत्र में आता है.
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल
दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में दहशत का माहौल है. हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था. दोनों के शव गांव में काफी देर तक पड़े हुए थे. बाद में जब पुलिस गांव में पहुंची, तो कई लोग गांव से निकले गये थे. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version