रांची : राजधानी में गुरुवार को दोपहर में आयी आंधी व हल्की बारिश से बड़े इलाके में बिजली गुल हो गयी. कई जगहों पर तार पर पेड़ गिर गये थे. कुछ जगह अन्य तकनीकी गड़बड़ियां भी हुई. इन सबकी वजह से 33 केवी कुसई सब-स्टेशन से दिन के 2.45 बजे से शाम सात बजे तक बिजली गुल रही.
डोरंडा, अनंतपुर, निवारणपुर, रेलवे कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, त्रिपाठी कॉलोनी, रहमत कॉलोनी, अरबिंदो नगर सहित बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. विभाग के लोगों ने कहा कि देर शाम खराबी दूर कर बिजली बहाल कर दी गयी. कुछ इलाके के उपभोक्ताओं ने सब-स्टेशन का घेराव भी किया. लाइन में खराबी आ जाने के कारण रातू से बैक फीड कर अधिकारी लोड शेडिंग कर बिजली देना चाह रहे थे, लेकिन इलाके के लोगों ने कहा कि सभी को एक साथ बिजली दी जाये.
इसके बाद आधी रात के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई. रातू सब-स्टेशन में लगे दस एमवीए के पावर ट्रांसफॉरमर से गुरुवार को शाम पांच बजे से बिजली बहाल कर दी गयी. रिम्स परिसर में पेड़ गिरने से बिजली गुल रही. कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन से ढ़ाई बजे से तीन बजे तक बिजली गुल रही.