उबले कुरमी संगठन आज मशाल जुलूस

कहा : सरकार अनुशंसा की रिपोर्ट वापस मंगाये और संशोधन करे टीआरआइ की अनुशंसा के खिलाफ कोर्ट जायेंगे रांची : राज्य सरकार द्वारा कुरमी/कुड़मी जाति को एसटी का दर्जा नहीं दिये जाने की अनुशंसा किये जाने के खिलाफ कुरमी विकास मोरचा ने रोष जताया है. इसके विरोध में संगठन के लोग सड़क पर उतरेंगे. शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:35 AM
कहा : सरकार अनुशंसा की रिपोर्ट वापस मंगाये और संशोधन करे
टीआरआइ की अनुशंसा के खिलाफ कोर्ट जायेंगे
रांची : राज्य सरकार द्वारा कुरमी/कुड़मी जाति को एसटी का दर्जा नहीं दिये जाने की अनुशंसा किये जाने के खिलाफ कुरमी विकास मोरचा ने रोष जताया है. इसके विरोध में संगठन के लोग सड़क पर उतरेंगे. शुक्रवार को मोरचा द्वारा जयपाल सिंह स्टेडियम से मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें कुरमी जाति को एसटी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति बनी. बैठक में नेताओं ने कहा कि सरकार झारखंड को अशांत करने की साजिश कर रही है.
नेताओं का कहना था कि जनजातीय शोध संस्थान द्वारा भेजी गयी अनुशंसा में कुरमी जाति को यथा स्थिति में रखे जाने की बात कही गयी है. टीआरआइ की अनुशंसा के खिलाफ कोर्ट जायेंगे. बैठक में नेताओं ने कहा कि सरकार केंद्र को भेजी गयी रिपोर्ट को वापस मंगाये.
इसका सरकार संशोधन करे. संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि कुरमी जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए. समाज के प्रति अपनी जवाबदेही निभायें. संगठन की बैठक में रचिया महतो, उमेश महतो, रामपदो महतो, ओम प्रकाश महतो, रवि महतो, रूपलाल महतो, नब्बूलाल महतो, अनिल महतो, विक्रम महतो, रणधीर चौधरी, अमित महतो, सुनील महतो सहित कई लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version