राज्यसभा भवन की अनूठी मरम्मत
सदस्यों की हैरानी के बीच सरकार ने दी बधाईएजेंसियां, नयी दिल्लीराज्यसभा में शुक्रवार को उस समय एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब सरकार की ओर से सभापति एवं सचिवालय को उच्च सदन के विरासत भवन की मरम्मत के लिए बधाई दी गयी. कई सदस्यों ने इस बात पर हैरत जतायी कि सदन में कुछ […]
सदस्यों की हैरानी के बीच सरकार ने दी बधाईएजेंसियां, नयी दिल्लीराज्यसभा में शुक्रवार को उस समय एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब सरकार की ओर से सभापति एवं सचिवालय को उच्च सदन के विरासत भवन की मरम्मत के लिए बधाई दी गयी. कई सदस्यों ने इस बात पर हैरत जतायी कि सदन में कुछ भी बदला हुआ नजर नहीं आ रहा.शून्यकाल के दौरान संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा के विरासत भवन के मूल स्वरूप में कोई छेड़छाड़ किये बिना मरम्मत करवाने के लिए सभापति हामिद अंसारी, उपसभापति पीजे कुरियन, महासचिव शमशेर के शरीफ और सचिवालय के कर्मियों को बधाई दी. कहा कि इस सदन के गुंबद की ईंटें तक बदली गयी हैं. इसका मकसद है कि यहां आवाज गूंजे नहीं और स्पष्टता से सुनी जा सके. सदन का मशहूर लाल रंगवाला कालीन भी बदला गया है. इसके अलावा भी कई बदलाव किये गये हैं. ढाई-तीन दशक से सदन में इस तरह की कोई मरम्मत नहीं हुई थी.