भाषण प्रतियोगिता में सुरेश महतो अव्वल

अनगड़ा. एसएस उवि चिलदाग में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच समाज के विकास में नारी की भूमिका विषयक हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें प्रथम स्थान सिदो कान्हू हाउस के सुरेश महतो ने प्राप्त किया. बिरसा मुंडा हाउस की लक्ष्मी कुमारी को द्वितीय व सिदो कान्हू हाउस के ही श्रवण महतो को तृतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:03 PM

अनगड़ा. एसएस उवि चिलदाग में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच समाज के विकास में नारी की भूमिका विषयक हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें प्रथम स्थान सिदो कान्हू हाउस के सुरेश महतो ने प्राप्त किया. बिरसा मुंडा हाउस की लक्ष्मी कुमारी को द्वितीय व सिदो कान्हू हाउस के ही श्रवण महतो को तृतीय पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में महेश साहू, अंजली व मधु कुमारी थे़ पुरस्कारों का वितरण प्रधानाचार्य अवनिंद्र सिंह व विधायक प्रतिनिधि रामकृष्ण चौधरी ने किया़

Next Article

Exit mobile version