अधिकारी कार्यशैली में सुधार लायें : विधायक..ओके
-ग्राम प्रधानों ने तमाड़ में दिया धरना-बीडीओ को 20 सूत्री मांग पत्र सौंपातमाड़. विभिन्न जन समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधानों ने प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें. क्षेत्र की समस्याओं पर नजर रखे. लोगों को उनका […]
-ग्राम प्रधानों ने तमाड़ में दिया धरना-बीडीओ को 20 सूत्री मांग पत्र सौंपातमाड़. विभिन्न जन समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधानों ने प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें. क्षेत्र की समस्याओं पर नजर रखे. लोगों को उनका अधिकार हर हाल में मिलना चाहिए. धरना के बाद ग्राम प्रधानों ने बीडीओ सुबोध कुमार को 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर यदु गोपाल मुंडा, भगीरथ महतो, शिवलोचन मुंडा, मानकी जगन्नाथ मुंडा, राधगोविंद सिंह मुंडा, सुकुवा महतो, हलधर महतो, रवींद्र महतो, वाउरी महतो, गोपाल सिंह मुंडा, त्रिलोचन महतो, तेजलाल महतो, राजेंद्र सिंह मुंडा आदि मौजूद थे.