profilePicture

ऑनलाइन सेवा से समय व पैसा दोनों की बचत : संजय

24 हैदर 02…प्रज्ञा केंद्र का उदघाटन करते संजय कुमार सिंह यादव.हैदरनगर (पलामू). रामबांध पंचायत के हसनपुर टोला में प्रज्ञा केंद्र का उदघाटन पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने किया. उन्होंने कहा कि आज के युग में अधिकांश सेवाएं ऑन लाइन है. गांव के लोगों को ऑन लाइन सेवा देने में प्रज्ञा केंद्र मील का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:03 PM

24 हैदर 02…प्रज्ञा केंद्र का उदघाटन करते संजय कुमार सिंह यादव.हैदरनगर (पलामू). रामबांध पंचायत के हसनपुर टोला में प्रज्ञा केंद्र का उदघाटन पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने किया. उन्होंने कहा कि आज के युग में अधिकांश सेवाएं ऑन लाइन है. गांव के लोगों को ऑन लाइन सेवा देने में प्रज्ञा केंद्र मील का पत्थर साबित हो रहा है. आवास, जाति, आय प्रमाण पत्र से लेकर रेलवे व हवाई जहाज तक के टिकट गांव में ही प्रज्ञा केंद्र से प्राप्त हो रहे हैं. इससे ग्रामीणों का समय व पैसा दोनों की बचत होगी. मोहम्मदगंज के उप प्रमुख डॉ एजाज आलम ने कहा कि रामबांध में खोले गये इस केंद्र से पंसा व रामबांध पंचायत के अलावा कई गांव के लोगों को लाभ होगा. अंचल पदाधिकारी देवेश द्विवेदी ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र से विभिन्न सरकारी कार्यालयों का बोझ कम हुआ है. ग्रामीण प्रमाण पत्र के अलावा बिजली बिल, फोन बिल, वाहनों का टैक्स समेत कई ऑन लाइन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. बीडीओ उमेश मंडल ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र में एक ही स्थान पर ग्रामीणों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध है. मौके पर कलामुद्दीन खां, वैद्य महेंद्र ठाकुर, शेख हमिदुर्रहमान सिद्दीकी, खुर्शिद अहमद, मोहिउद्दीन अंसारी, गरीबुद्दीन अंसारी, सुल्तान अंसारी के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version