कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस नामंजूर

नयी दिल्ली. विपक्ष ने किसानों की दुर्दशा और जीएसटी पर लोकसभा में शुक्रवार को कार्यस्थगन कराने का प्रयास किया, लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उसे नामंजूर कर दिया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने जानकारी दी कि कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और बीजद के तथागत सतपति की ओर से उन्हें कार्यस्थगन प्रस्ताव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:03 PM

नयी दिल्ली. विपक्ष ने किसानों की दुर्दशा और जीएसटी पर लोकसभा में शुक्रवार को कार्यस्थगन कराने का प्रयास किया, लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उसे नामंजूर कर दिया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने जानकारी दी कि कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और बीजद के तथागत सतपति की ओर से उन्हें कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं. उन्होंने कहा किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर सदन में दो घंटे की चर्चा पहले ही हो चुकी है. इसलिए वह कार्यस्थगन करके किसानों की दुदर्शा पर चर्चा कराने संबंधी वेणुगोपाल के नोटिस को अस्वीकार करती हैं. सतपति ने सदन की कार्यवाही में सूचीबद्ध वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था. स्पीकर ने कहा कि मामला महत्वपूर्ण है, लेकिन सदन के (सूचीबद्ध) कामकाज को बाधित करने की जरूरत नहीं है.औषधीय गुणोंवाले पौधों का संस्थान बनायेगी सरकारनयी दिल्ली. सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह औषधीय गुणोंवाले पौधों से संबंधित संस्थान गठित करने पर विचार कर रही है. इसके लिए भूमि की पहचान की जा रही है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में आयुष मंत्री श्रीपद यशो नाइक ने कहा कि इसके लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना में 100 करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके हैं.’ मंत्री ने कहा कि भारत से आयुष उत्पादों का निर्यात 2013-14 में 973.89 करोड़ रुपये था, जबकि इसी अवधि में औषधीय गुणोंवाले पौधों से जुड़े उत्पादों का 1246.09 करोड़ रुपये रहा.

Next Article

Exit mobile version