इंफोसिस का मुनाफा 3.5 फीसदी बढ़ा
बेंगलूरु . आइटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 3.5 प्रतिशत बढ़ कर 3,097 करोड़ रु पये रहा. इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में कंपनी को 2,992 करोड़ रु पये का […]
बेंगलूरु . आइटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 3.5 प्रतिशत बढ़ कर 3,097 करोड़ रु पये रहा. इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में कंपनी को 2,992 करोड़ रु पये का शुद्ध लाभ हुआ था. देश की दूसरी सबसे बड़ी आइटी सेवा कंपनी की आय पिछले वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में 4.2 प्रतिशत बढ़ कर 13,411 करोड़ रु पये रही, जो 2013-14 की इसी तिमाही में 12,875 करोड़ रु पये थी. मार्च तिमाही के परिणामों की तुलना इससे पिछली तिमाही अक्तूबर-दिसंबर 2014 से करने पर कंपनी का शुद्ध लाभ 4.7 प्रतिशत कम रहा. उस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 3,250 करोड़ रु पये रहा था. वहीं, आय 2.8 प्रतिशत कम रही, जो उस समय 13,796 करोड़ रु पये थी. इस नतीजे के बाद बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 4.76 प्रतिशत घट कर 2,021.50 रु पये पर आ गया.