मैट्रिक व इंटर साइंस -कॉमर्स का रिजल्ट 27 को
रांची. मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी किया जायेगा. जैक सभागार में शाम के चार बजे विधानसभा अध्यक्ष प्रो दिनेश उरांव व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव रिजल्ट जारी करेंगी. रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. राज्य में पहली बार इंटरमीडिएट का रिजल्ट अप्रैल […]
रांची. मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी किया जायेगा. जैक सभागार में शाम के चार बजे विधानसभा अध्यक्ष प्रो दिनेश उरांव व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव रिजल्ट जारी करेंगी. रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. राज्य में पहली बार इंटरमीडिएट का रिजल्ट अप्रैल में ही जारी किया जा रहा है. देश में सबसे पहले मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट जारी करने का झारखंड में रिकार्ड बन सकता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव मोहन चांद मुकिम ने बताया कि तीनों रिजल्ट एक साथ जारी किये जायेंगे. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.80 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि इंटर साइंस में 78,957 व कॉमर्स में 48,856 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी. रिजल्ट जारी करने के मौके पर मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.