इंदौर. ऑनलाइन खुदरा बाजार सेवा कंपनी फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने देशव्यापी नेटवर्क से जुड़े विक्रेताओं की तादाद को 30,000 के मौजूदा स्तर से बढ़ा कर दिसंबर तक एक लाख पर पहंुचाने की कोशिश कर रही है. फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटप्लेस) अंकित नागौरी ने बताया कि फिलहाल देश भर के करीब 30,000 विक्रेता हमारे नेटवर्क से जुड़े हैं. नागौरी ने मध्यप्रदेश को फ्लिपकार्ट के लिए महत्वपूर्ण बाजार करार दिया. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश के उन शीर्ष 10 राज्यों में शामिल है, जहां कंपनी सबसे ज्यादा कारोबार करती है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में फ्लिपकार्ट के नेटवर्क से फिलहाल 1,000 विक्रेता जुड़े हैं. उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक सूबे में इनकी तादाद बढ़ कर 2,500 पर पहुंच जायेगी.
विक्रेताओं की तादाद बढ़ायेगी फ्लिपकार्ट
इंदौर. ऑनलाइन खुदरा बाजार सेवा कंपनी फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने देशव्यापी नेटवर्क से जुड़े विक्रेताओं की तादाद को 30,000 के मौजूदा स्तर से बढ़ा कर दिसंबर तक एक लाख पर पहंुचाने की कोशिश कर रही है. फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटप्लेस) अंकित नागौरी ने बताया कि फिलहाल देश भर के करीब […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है