लीवर में खराबी से हो सकते हैं कई रोग
लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है. यह भोजन पचाने में सहायता करता है. शरीर में होने वाली रासायनिक क्रि याओं और परिवर्तनों में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अगर यह ठीक से काम नहीं करता या काम करना बंद कर देता है तो कई तरह के रोग होने की संभावना बढ़ जाती है. […]
लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है. यह भोजन पचाने में सहायता करता है. शरीर में होने वाली रासायनिक क्रि याओं और परिवर्तनों में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अगर यह ठीक से काम नहीं करता या काम करना बंद कर देता है तो कई तरह के रोग होने की संभावना बढ़ जाती है. जब लीवर में दूषित पानी और भोजन से हेपेटािइटस-ए व इ जैसे वायरल का इंफेक्शन बढ़ जाता है, तो पीलिया की बीमारी होती है. कई बार लीवर शराब, अफीम, ड्रग्स आदि के सेवन से भी खराब होती है. इसके अतिरिक्त लीवर में वसा का अधिक जमाव भी बीमारी का कारण बनती है. इसे फैटी लीवर की समस्या कही जाती है. इसके अलावा सिरोसिस रोग भी लीवर में गड़बड़ी की वजह से होता है. इस तरह की बीमारियां न हो, इसके लिए लीवर को दुरूस्त रखना जरूरी है. नियमित व्यायाम, खान-पान में संतुलन आदि से लीवर को ठीक रखा जा सकता है.