जमीन पर बिखरा है एमडीएम का चावल
फोटो – (1) जमीन में बिखरा चावल.इटखोरी. स्कूली बच्चों को मिलनेवाला एमडीएम (मध्याह्न भोजन) का चावल बेतरतीब तरीके से रखा जाता है. समुचित देखरेख के अभाव में चावल जमीन में बिखरा रहता है. बताया जाता है कि एमडीएम के भंडार प्रबंधक की उदासीनता के कारण चावल बिखरा रहता है. स्कूलों को बिना वजन किये ही […]
फोटो – (1) जमीन में बिखरा चावल.इटखोरी. स्कूली बच्चों को मिलनेवाला एमडीएम (मध्याह्न भोजन) का चावल बेतरतीब तरीके से रखा जाता है. समुचित देखरेख के अभाव में चावल जमीन में बिखरा रहता है. बताया जाता है कि एमडीएम के भंडार प्रबंधक की उदासीनता के कारण चावल बिखरा रहता है. स्कूलों को बिना वजन किये ही चावल उपलब्ध कराया जाता है. जमीन में बिखरे चावलों का कोई लेखा-जोखा नहीं रहता है.