मत्स्य विभाग ने मोपेड बांटे
लातेहार. मत्स्य विभाग द्वारा 25 प्रतिशत अनुदान पर मोपेड तथा मोटरसाइकिल क्रय के लिए 30 मछली विक्रेताओं का का चयन किया गया है. मत्स्य पर्यवेक्षक रणविजय कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित मत्स्य कार्यालय में 21 चयनित मछली विक्रेताओं को मोटरसाइकिल तथा मोपेड की चाबी सौंपी. लाभुकों में नेरूलाल भगत सेरेगाड़ा, रवींद्र कुमार कल्याणपुर, संजय कुमार […]
लातेहार. मत्स्य विभाग द्वारा 25 प्रतिशत अनुदान पर मोपेड तथा मोटरसाइकिल क्रय के लिए 30 मछली विक्रेताओं का का चयन किया गया है. मत्स्य पर्यवेक्षक रणविजय कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित मत्स्य कार्यालय में 21 चयनित मछली विक्रेताओं को मोटरसाइकिल तथा मोपेड की चाबी सौंपी. लाभुकों में नेरूलाल भगत सेरेगाड़ा, रवींद्र कुमार कल्याणपुर, संजय कुमार सहित अन्य शामिल हैं. शेष नौ लाभुकों को भी जल्द वाहन उपलब्ध कराया जायेगा.