9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर निकाली रैली

फोटो – रैली में शामिल लोग.गारू. प्रखंड मुख्यालय में आदिवासी विरासत अधिकार व रक्षा मंच के तत्वावधान में भूमि अध्यादेश रद्द करने व प्रखंड को बिजली से जोड़ने की मांग को लेकर रैली निकाली गयी. रैली अरमू मोड़, मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान गारू को […]

फोटो – रैली में शामिल लोग.गारू. प्रखंड मुख्यालय में आदिवासी विरासत अधिकार व रक्षा मंच के तत्वावधान में भूमि अध्यादेश रद्द करने व प्रखंड को बिजली से जोड़ने की मांग को लेकर रैली निकाली गयी. रैली अरमू मोड़, मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान गारू को बिजली से जोड़ने की गारंटी दो…, भूमि अध्यादेश रद्द करो…, पारिवारिक राशन कार्ड शीघ्र जारी करो आदि नारे लगाये जा रहे थे. सभा में वक्ता जयप्रकाश मिंज ने कहा कि सरकार आदिवासियों की जमीन पर कॉरपोरेट घराने का कब्जा अध्यादेश के माध्यम से कराना चाहती है. झारखंड में पुलिस कैंप, थाना आदि आदिवासी की जमीन पर बनायी जा रही है न कि किसी बड़े लोगों की जमीन पर. उन्होंने कहा कि सरकार की उपेक्षा के कारण ही गारू वासी बिजली से वंचित हैं. अगस्टिन डुंगडुंग ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झूठा आश्वासन देकर लोगों को बरगला रही है. भूमि अध्यादेश कानून पिछले दरवाजे से ला कर थोप रही है. मिथिलेश कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा को हम मिल कर विफल करेंगे. सभा को पंसस अमृता कुजूर, आनंद बरवा, अमरदीप, सेलेस्टिन कुजूर आदि ने संबोधित किया. संचालन कन्हाई सिंह ने किया.———-विवाहिता ने की आत्महत्यालातेहार. सदर थाना क्षेत्र के मोंगर ग्राम निवासी संजय साव की पत्नी गुडि़या देवी (30 वर्ष) ने शुक्रवार की दोपहर गले में दुपट्टा लगा कर आत्महत्या कर ली. मायकेवालोंं का कहना है कि विवाह के बाद ससुरालवाले उसके साथ मारपीट करते थे. इससे तंग आकर गुडि़या देवी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें