तसर अनुसंधान सलाहकार समिति की बैठक में परियोजनाओं की समीक्षा (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची. केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगड़ी, रांची में 23 व 24 अप्रैल 2015 को अनुसंधान सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली विवि के वनस्पतिशास्त्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डीसीआर बाबू ने की. इसमें भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों सहित देश भर के तसर रेशम […]
रांची. केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगड़ी, रांची में 23 व 24 अप्रैल 2015 को अनुसंधान सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली विवि के वनस्पतिशास्त्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डीसीआर बाबू ने की. इसमें भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों सहित देश भर के तसर रेशम से जुड़े लगभग 35 वैज्ञानिकों ने भाग लिया. इसमें संस्थान के निदेशक डॉ आलोक सहाय के समन्वयन में कुल 11 परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. सभी वैज्ञानिकों ने उपयोगी सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किये. वैज्ञानिकों ने ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण परिवर्तन तथा तसर रेशम की रोग सहिष्णु प्रजातियों से संबंधित परियोजनाएं बनाने का सुझाव दिया. वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन दिया गया कि वे तसर रेशम कीटपालन से वस्त्र निर्माण तक की प्रक्रि या का सरलीकरण एवं मशीनीकरण करें, ताकि इस उद्योग से जुड़े लोग जटिल प्रक्रि याओं से बच सकें. अधिक संख्या में इस उद्योग से लोगों को जोड़ा जा सके. उपस्थित वैज्ञानिकों को इसी परिपेक्ष्य में अनुसंधान एवं परियोजना कार्य का निर्देश दिया गया. इस बैठक में कुल 14 नयी परियोजनाओं को शुरू करने पर वैज्ञानिकों द्वारा विचार-विमर्श किया गया. इनमें उपयुक्त परियोजनाओं को मंजूरी के लिए केंद्रीय रेशम बोर्ड बेंगलुरु को भेजा जायेगा.