मानवता की राह कभी न छोड़ें : तारकेश्वर जी….ओके
-संत निरंकारी मंडल ने मनाया मानव एकता दिवसखलारी. संत निरंकारी मंडल खलारी द्वारा शुक्रवार को चूरी कोलियरी क्लब में मानव एकता दिवस मनाया गया. मौके पर रांची से आये तारकेश्वर जी ने कहा कि विश्व के सभी मनुष्यों को समदृष्टि, सहनशीलता व एकता की भावना के साथ सत्य की डगर पर चलना चाहिए. जीवन में […]
-संत निरंकारी मंडल ने मनाया मानव एकता दिवसखलारी. संत निरंकारी मंडल खलारी द्वारा शुक्रवार को चूरी कोलियरी क्लब में मानव एकता दिवस मनाया गया. मौके पर रांची से आये तारकेश्वर जी ने कहा कि विश्व के सभी मनुष्यों को समदृष्टि, सहनशीलता व एकता की भावना के साथ सत्य की डगर पर चलना चाहिए. जीवन में सुख-दु:ख नदी के दो किनारों की तरह होते हैं. जिन्हें सत्य का ज्ञान मिल जाता है, उनके लिए सुख व दु:ख एक समान हो जाता है. निराकार ईश्वर पर आश्रित होकर अपना जीवन जीएं. किसी भी परिस्थिति में मानवता का राह नहीं छोड़ें. कार्यक्रम में संत निरंकारी मंडल खलारी के मुखी डीके वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.