अधिकारियों के सहयोग से बहुरेंगे सरकारी स्कूलों के दिन…ओके

फोटो 6. बैठक करते डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे.फोटो 7. उपस्थित अधिकारी.-मॉडल स्कूल डेवलपमेंट फंड के नाम से खाता खोलने का निर्णय-डीसी ने तीन दिन का वेतन देने की घोषणा कीखूंटी. डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे की अध्यक्षता में शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर जिला मंे संचालित विद्यालयों में जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:03 PM

फोटो 6. बैठक करते डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे.फोटो 7. उपस्थित अधिकारी.-मॉडल स्कूल डेवलपमेंट फंड के नाम से खाता खोलने का निर्णय-डीसी ने तीन दिन का वेतन देने की घोषणा कीखूंटी. डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे की अध्यक्षता में शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर जिला मंे संचालित विद्यालयों में जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के सहयोग से आदर्श विद्यालय विकसित करने का निर्णय लिया गया. डीसी ने उक्त कार्य के लिए अपना तीन दिन का वेतन देने की घोषणा की. साथ ही अन्य पदाधिकारियों से कम-से-कम एक दिन का वेतन या अधिक-से-अधिक सहयोग राशि देने का आग्रह किया. बैठक में मॉडल स्कूल डेवलपमेंट फंड के नाम से एक संयुक्त बैंक खाता खोलने, खाता का संचालन डीआरडीए के निदेशक कुंज बिहारी पांडेय व जिला अधीक्षक नीलम आइलिन टोप्पो के संयुक्त हस्ताक्षर से करने, हर दो माह में प्राप्त सहयोग राशि से एक-एक विद्यालय को मॉडल स्कूल मेंं अपग्रेड करने, इस कार्य में सीएसआर, एनजीओ एवं अन्य संस्थाओं से सहयोग लेने, प्रबुद्ध लोगों को अभियान को जोड़ने तथा प्रथम चरण में मुरहू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माहिल को मॉडल स्कूल में तब्दील करने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version