आदिवासी कुरमी समाज ने सीएम का पुतला फूंका..ओके
फोटो – पुतला जलाते कुरमी समाज के लोग।बुंडू. आदिवासी कुरमी समाज के सदस्यों ने शुक्रवार की शाम धुर्वा मोड़ चौक बुंडू में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. वो राज्य सरकार द्वारा कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल नहीं करने की रिपोर्ट केंद्र को भेजे जाने तथा स्थानीय नीति में बाहरी को स्थान […]
फोटो – पुतला जलाते कुरमी समाज के लोग।बुंडू. आदिवासी कुरमी समाज के सदस्यों ने शुक्रवार की शाम धुर्वा मोड़ चौक बुंडू में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. वो राज्य सरकार द्वारा कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल नहीं करने की रिपोर्ट केंद्र को भेजे जाने तथा स्थानीय नीति में बाहरी को स्थान देने के विरोध कर रहे थे. मौके योगेश्वर महतो, जयराम महतो, मुक्तिपद महतो, रंजीत महतो, रामकुमार महतो, लखीदास महतो, बसंत महतो, संजय कुमार, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.