वासन टीएमसी के प्रमुख बने

चेन्नई. पूर्व केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन को तमिल मानीला कांग्रेस (टीएमसी) की पहली आम सभा की बैठक में शुक्रवार को पार्टी का प्रमुख नियुक्त किया गया. वासन ने पिछले वर्ष नवंबर में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी. बैठक में राज्य भर से आये टीएमसी के पदाधिकारियांे ने शिरकत की. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:04 PM

चेन्नई. पूर्व केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन को तमिल मानीला कांग्रेस (टीएमसी) की पहली आम सभा की बैठक में शुक्रवार को पार्टी का प्रमुख नियुक्त किया गया. वासन ने पिछले वर्ष नवंबर में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी. बैठक में राज्य भर से आये टीएमसी के पदाधिकारियांे ने शिरकत की. बैठक में 23 प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें तमिलनाडु में शराब को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग भी शामिल है. पार्टी ने कहा कि अगर सरकार ने 31 मई तक कोई निर्णय नहीं किया तो आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version