तारा शाहदेव के पिता की गवाही जारी
संवाददाता,रांची सीजेएम नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में निशानेबाज तारा शाहदेव के पिता लाल अंबिकानाथ शाहदेव की गवाही जारी है. गुरुवार को भी उनकी गवाही हुई थी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की. गवाही तारा शाहदेव का धर्म परिवर्तन कराने व प्रताड़ना मामले में दर्ज करायी जा रही है. इस मामले में रंजीत […]
संवाददाता,रांची सीजेएम नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में निशानेबाज तारा शाहदेव के पिता लाल अंबिकानाथ शाहदेव की गवाही जारी है. गुरुवार को भी उनकी गवाही हुई थी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की. गवाही तारा शाहदेव का धर्म परिवर्तन कराने व प्रताड़ना मामले में दर्ज करायी जा रही है. इस मामले में रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल व उसकी मां कौशल रानी आरोपी है. कौशल रानी वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर है.