कुरमी विकास मोरचा ने 25 मई को झारखंड बंद बुलाया

कुरमी को एसटी का दर्जा नहीं दिये जाने के प्रस्ताव पर विरोध वरीय संवाददाता, रांची कुरमी विकास मोरचा ने 25 मई को झारखंड बंद का आह्वान किया है. मोरचा ने कुरमी को एसटी का दर्जा नहीं दिये जाने के प्रस्ताव के खिलाफ झारखंड बंद बुलाया है. शुक्रवार को मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार और महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

कुरमी को एसटी का दर्जा नहीं दिये जाने के प्रस्ताव पर विरोध वरीय संवाददाता, रांची कुरमी विकास मोरचा ने 25 मई को झारखंड बंद का आह्वान किया है. मोरचा ने कुरमी को एसटी का दर्जा नहीं दिये जाने के प्रस्ताव के खिलाफ झारखंड बंद बुलाया है. शुक्रवार को मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार और महासचिव रोशन लाल महतो के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में संगठन के लोग सड़क पर उतरे. कुरमी संगठन के लोगों ने जयपाल सिंह स्टेडियम से राज्य सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. अलबर्ट एक्का के समीप सभा को संबोधित करते हुए श्री ओहदार ने कहा कि कुरमी समाज को पहले एसटी का दर्जा प्राप्त था. झारखंड में कुरमी समाज की रीति-रिवाज पारंपरिक है. सैकड़ों वर्षों से प्रकृति से नजदीक रहे हैं. सरकार जान बूझ कर कुरमी समाज के साथ साजिश कर रही है. सभा को रोशन लाल महतो, रामपदो महतो, अशोक कुमार महतो सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. संगठन की मांग है कि राज्य सरकार टीआरआइ के प्रतिवेदन को अविलंब वापस ले. कुरमी और कुड़मी जाति को पुन: अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाये.

Next Article

Exit mobile version