निर्भया कोष में बिना उपयोग पड़े हैं ङ्म1273 करोड़
नयी दिल्ली. सरकार ने शुक्रवार को बताया कि दो वर्ष पूर्व गठित निर्भया कोष का 1273 करोड़ रुपया बिना उपयोग के पड़ा हुआ है. 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में एक युवती से बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद निर्भया कोष का गठन किया गया था. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने […]
नयी दिल्ली. सरकार ने शुक्रवार को बताया कि दो वर्ष पूर्व गठित निर्भया कोष का 1273 करोड़ रुपया बिना उपयोग के पड़ा हुआ है. 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में एक युवती से बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद निर्भया कोष का गठन किया गया था. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि 2013-14, 2014-15 और 2015-16 में निर्भया कोष के लिए 3000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये. आर्थिक मामलों पर कैबिनेट की समिमि ने इस कोष के तहत दो प्रस्तावों को मंजूरी दी है.